बीकानेर। स्थानीय नो गजा पीर दरगाह मे बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा हज पर जाने वाले हाजियो को ट्रेनिंग दी गई। प्रकक्ता अनवर अजमेरी ने बताया कि सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चौहान ने ट्रेनिंग का संचालन किया।संस्था के महासचिव यासीन खान लोधी ने विस्तार से हज पर जाने वाले हुजाज के लिए विस्तार से ट्रेंड किया।लोदी ने ऐहराम से लेकरमक्का मदीना तक के सफर की पूरी जानकारी दी।अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चौहान व सैयद अख्तर अली बुल्ले शाह मोहम्मद सलीम ने विस्तार सेसभी हाजियों को हज के बारे में बताया । इस कैंप मेंआने वाले घर से लेकर मक्का मदीना तक के सफर मेंहर चीज को बड़ी गहराई से हाजियों को बताया । इस अवसर पर कैंप में हाजी यासीन का लोधी,मोहम्मद इकबाल चौहान,अंसार अली,हनी मोहम्मद सलीम,हाकम अली भाटी, बुल्ले शाह डॉक्टर मोहम्मद शब्बीर मोहम्मद अली भाटी, प्रवेश शाह भिस्ती मोहम्मद इस्माइल गोरी मोहम्मद हुसैन आदि ने इस ट्रेनिंग कैंप में भाग लेकर हाजियों को विस्तार से समझाया।