बीकानेर में त्याग और कुर्बानी का पर्व ईदुलजुहा 17 जून को परम्परागत रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गजनेर रोड ओवर ब्रिज और पूगल रोड पर बकरा मण्डी सज गई है। यहां कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी शुरू हो गई है। ईदुलजुहा को लेकर घरों सहित बाजारों में तैयारियां चल रही है। बकरा मंडी में जिले के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बकरों की आवक शुरू हो गई है। मंडी सजने के साथ ही खरीदार भी पहुंचने शुरू हो गए है। खरीदार बकरों की नस्ल और कद काठी और अनुमानित वजन के आधार पर मोल भाव कर रहे है। बकरों की बिक्री से जुडे लोगों का कहना है कि बड़े बकरे 18 से 20 हजार तक बिक रहे है।
