दौसा #सिकराय :- सिकंदरा थाना अंतर्गत गांव रेटा में हुआ जमीनी विवाद को लेकर घमासान
लंबे समय से उलझा हुआ है यह जमीनी विवाद
लेकिन अभी तक नहीं हो सका इस जमीन का निपटारा
एक पक्ष पूर्व मे भी दो बार चढ़ चुका है पानी की टंकी पर
दो पक्षों में चला आ रहा है यह विवाद
एक पक्ष ने जमीन पर निर्माण किया शुरू
तो दूसरे पक्ष के साथ हो गई कहा सुनी
सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर
सिकंदरा थाना पुलिस को मौके पर पहुंचने पर विवाद और ज्यादा बढ़ गया
वही एक पक्ष ने पुलिस के मौके पर पहुंचने पर वीडियो भी बनाया
जिसमें पुलिस वह थाना अधिकारी सिकंदरा महावीर सिंह महिलाओं के बाल खींचते हुए आ रहे हैं नजर
वहीं लड़कियों के साथ वह महिलाओं के साथ हाथ पकड़ कर व महिलाओं को खींचकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं
वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ नहीं थी कोई महिला कांस्टेबल मौजूद
लेकिन महिलाओं को पुलिस कर्मी ही पड़कर थाने ले गए
वीडियो में सिकंदरा थाना अधिकारी महावीर सिंह महिला के हाथ खींचते हुए बाल पकड़े हुए दे रहे हैं दिखाई
दूसरे पक्ष ने पुलिस पर लगाया मिली भगत का आरोप पुलिस कर रही है एक तरफा कार्यवाही
वही जब हमने सिकंदरा SHO महावीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा सरपंच की सूचना पर पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था पुलिस कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उनके ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया
बाद में कांस्टेबल ने थाने पर इसकी जानकारी दी तो SHO महावीर सिंह अतिरिक्त जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे
लेकिन दूसरे पक्ष के लोग पथराव करते रहे जिसमें एक महिला कांस्टेबल के बीच चोट आई है वह दो कांस्टेबल चोटिल हो गए SHO महावीर सिंह ने बताया कि इन लोगों पर पहले से आठ मुकदमे दर्ज है वह दो बार पानी की टंकी पर चढ़ चुके हैं
इनके पास से हमने तलवार व अन्य हथियार भी बरामद मौके से ही किया है सभी को थाने लाया गया
पुलिस ने मौके से एक पक्ष की चार महिला समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही सिकंदरा थाना लेकर आई है मौके पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया गया है हालांकि अभी तक कोई हल निकलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा फिलहाल मौके पर शांति
