श्री गंगानगर
जॉब का झांसा देकर कैफे की आड़ में कॉल सेंटर लड़कियों से कराते अश्लील चैट
श्री गंगानगर में SP गौरव यादव ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि सी-ब्लॉक में सीक्रेट कैफे में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है ओर लड़कियों से अश्लील कॉल कराई जाती है व धोखाधड़ी से लोगो को फंसाया जाता है पुलिस ने पहली कार्रवाई शहर के सी-ब्लॉक में एक कैफे पर की। कैफे का संचालन कर रहे महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गांव 7 एलएनपी में कॉल सेंटर का संचालन कर रहे एक महिला पुरुष को गिरफ्तार किया एएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा और एएसपी सिटी बी. आदित्य की देखरेख में कार्रवाई हुई
ऐप पर युवतियों से चैटिंग करवाने और लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कॉल सेंटर में नौकरी देने का झांसा देकर लड़कियों को जाल में फंसाते थे पुलिस को मौके पर दो बालिग और दो नाबालिग लड़कियां मिली। एक खास ऐप के जरिए चैटिंग कर लोगों से रुपए ऐंठने के सबूत मिले। कॉल सेंटर संचालन से जुड़ी कुछ चीजें भी बरामद हुई। फिलहाल दोनों मामलों में जांच जारी है
