दिल्ली से बदमाश बुलाकर लूटी दो कारे,
बड़ी डकैती के लिए कर रखी थी रेकी,
पिस्तौल की नोक पर दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने किया वारदातो का पर्दाफ़ास
पाली
पुलिस ने 2 कारो की लूट वारदात का पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 कार चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया
इन अपराधियों ने दो दिन के भीतर सुमेरपुर और सोजत हाईवे पर पिस्टल की नोक पर स्कॉर्पियो और कार लूट कर फरार हो गए थे
पाली पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें दो आरोपी दिल्ली के हैं पुलिस ने लूटी हुई दोनों गाड़ियों के साथ वारदात के उपयोग में ली गई कार भी बरामद की
सभी आदतन अपराधी है उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं उप महा निरीक्षक पाली रेंज ओमप्रकाश ने बताया कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के सहयोग रेजिडेंसी सर्विल समिति के पीछे वाधवान सिटी निवासी अफजल दीवान पुत्र सिकंदर खान ने सोजत सिटी थाने में 15 जून को रिपोर्ट दी थी
जिसमें बताएं कि वह अपने भाई अब तक दीवान चचेरे भाई नवाब दीवान दोस्त जय भवानी सिंह डोडिया के साथ कर से अजमेर घूमने जा रहे थे
15 जून की सुबह 6:30 बजे सिटी के निकट हाईवे पर नाकोड़ा होटल के सामने लव गार्डन के पास अचानक हमारे पीछे से आई एक बार हमारी कार के आगे खड़ी कर दी
7 जने कार से उतरे पिस्तौल दिखाकर डराया सभी को कार से नीचे उतरा और मारपीट कर सामान मोबाइल शहीत कार लेकर भाग गए
कार लूट का मुख्य संरगना दौला राम सीरवी और दिनेश गुर्जर है जो लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं
दोनों ने लूट और डकैती की वारदात करने के लिए जेल के साथियों के जरिए दिल्ली से वैभव कुमार और मनोज को बुलाया जो अपने साथ हथियार लेकर आए
दोनों आरोपी हत्या के मुकदमे में जेल रह चुके हैं और अभी पेरोल से फरार थे
इस गैंग ने पाली में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से लेकर रेकी कर रखी थी
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में को सोजत देरावर सिंह सोडा ,सोजत थाने के एएसआई किशनाराम, साइबर शहर के हेड कांस्टेबल गौतम बागड़ी ,सोजत सिटी के कांस्टेबल सुनील की विशेष भूमिका रही
पुलिस द्वारा नई दिल्ली के ज्योति कुंज अपार्टमेंट सेंटर 16 द्वारका निवासी 28 साल के वैभव पुत्र सुनील कुमार, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल निवासी मनोज उर्फ अर्जुन पुत्र विजय सिंह ,पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अंकित सिंह पुत्र अचल सिंह, पाली के औद्योगिक थानां राजेन्द्र नगर निवासी भरत सोनी पुत्र राधेश्याम ,
पाली के सदर थाना के मंडली गांव निवासी गणपत सीरवी पुत्र भीखाराम सीरवी
पालि के गुड़ा एंदला थाना के बुसी निवासी दौलत राम पुत्र हीरालाल,
पाली की ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के जोगमाया की ढाणी नया गांव का निवासी दिनेश पुत्र कालूराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया
एस पी ने बताया कि सभी आदतन अपराधी है दिल्ली के वैभव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है
हरियाणा निवासी मनोज के खिलाफ दो हत्या और दो अन्य मामले दर्ज है
वहीं भरत सोनी के खिलाफ एक अंकित से खिलाफ पांच मामले दर्ज है
दौलत राम के खिलाफ 10 मामले दिनेश गुर्जर के खिलाफ 15 मामले दर्ज है
सभी अपराधी भागने की फिराक में थे, तीन को पुलिस ने आबू रोड रेलवे स्टेशन से पकड़ा तीन जनों को सदर पुलिस थाना के सहयोग से पकड़ा एक आरोपी को पुलिस ने फुलेरा रेलवे स्टेशन से पकड़ा
सभी पकड़े जाने के डर से आरोपी ट्रेन में बैठकर भागने की फिर बाद में थे पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार करके कार चोरी लूट की वारदात का पर्दाफाश किया
