बाँसवाड़ा – राजस्थान
पाटन पुलिस ने नवयुवक को रोड पर बेरहमी से पिटा आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम ।
बांसवाडा जिले के पाटन थाना अधिकारी की गुंडई सामने आईं है एक युवक को लाठी डंडे से पिट पिट उसे बेहोश कर दिया बाद में परिजनो ने हंगामा खड़ा कर दिया जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा होता है सोचो यदि वही बीच सड़क कानून तोड़े ऐसे में कानून के रखवालो पर सवाल उठना लाजमी है । वही एक दो व्यक्तियों की करतूत से पूरे पुलिस प्रशासन की किरकिरी के साथ ही पूरे महकमें पर पुलिस की इस कारस्तानी का दाग लगता है ।
अपराधियों में डर आमजन मैं विश्वास का नारा बुलंद करने वाली जिले की पाटन थाने की पुलिस ने एक नवयुवक को बेरहमी से बीच सड़क बेरहमी से पीट दिया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवयुवक का कसूर बस इतना था कि वह बावडी डिन्डोर गांव में सड़क से कुछ ही दूरी पर सरकार द्वारा दिए गए कुएं की गहराई करवाने के लिए उसमें ब्लास्टिंग करवाई जा रही थी,उसी दौरान ब्लास्टिंग से उड़ने वाले पत्थर कहीं किसी राहगीर को न लग जाए इस वजह से सड़क पर खड़ा होकर आने जाने वाले को सूचित कर रहा था इस दौरान पाटन पुलिस का सरकारी वाहन जिसमें स्वयं पाटन थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा थे भी वहां से गुजर रहे थे युवक पाटन थाना अधिकारी को सूचना दी। सुचना के बाद थाना अधिकारी अपने वाहन सहित वहां से निकल गए लेकिन तुरंत ही गाड़ी को पलटा कर लाए तीन खड़े नवयुवकों को पड़कर लठ्ठ से पिटाई करने लगे ऐसे में दो नवयुवक वहां से भाग खड़े हुवे। लेकिन गोपाल पिता सकुडा गामोड निवासी बावडी डिन्डोर की लठ्ठ से जमकर पिटाई कर दी।
जिससे गोपाल के जांघ और पीठ पर चोट आई। ओर वह बेसुध हो गया।
मामले को लेकर के ऐसे ही ग्रामीण और आदिवासी संगठनों को पता लगा वैसे ही सभी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही की मांग करते हुए रतलाम कुशलगढ़ मुख्य मार्ग जाम कर दिया ।
वहीं घटना की सूचना के बाद में कुशलगढ़ आंबापुरा सज्जनगढ़ और कसारवाडी का जाप्ते के साथ ही कुशलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक शिवन्या सिंह एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीण से समझाइस का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीण कार्रवाई को लेकर लिखित में देने की मांग करते रहे। इसी दौरान कुशलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक ने ग्रामीणों को समझकर पीड़ित को अस्पताल भेजा ग्रामीणों ने पाटन पुलिस की कार्यशैली पर कई गंभीर आरोप भी लगाए । इस पर कुशलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ने जो भी हुआ है घटनाक्रम हुआ है वर्तमान में या पूर्व में सभी बिंदुवार लिखित में देने को कहा । वही घटनास्थल पर पहुंची कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के द्वारा ग्रामीण एवं मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा कर मामले में तुरंत एक्शन लेने को कहा साथ ही ग्रामीणों ने चार दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो 19 तारीख को इसी स्थान पर महापड़ाव डालने की चेतावनी दी है जिसके समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी ।
वही कुशलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के शिवन्या सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुए पर ब्लास्टिंग हो रही थी जो की  जो गैरकानूनी थी । वही दो तिन लोग गाडीया रुकवा रहे थे ऐसे में पाटन थाना अधिकारी द्वारा कहा गया की तुम लोग गाडीया क्यो रुकवा रहे हो इसी बात को लेकर ग्रामीणों की शिकायत है की पाटन थाना अधिकारी ने युवक के साथ कथीत तोर पर मारपीट की है  लिखित रिपोर्ट देने को कहा है जो उन्होंने दी है मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझा इसका मार्ग को सुचारू करवाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *