निर्जला एकादशी पर बीकानेर में खूब दान पुण्य किया गया। कहीं मीठे शरबत की छबील लगाई गई तो कहीं पाइनेपल का शैक पिलाया गया। कहीं केले- पपीता की स्टाल लगी थी तो भर भर कर गन्ने का ज्यूस की सेवा लगाई गई। भक्ति भाव सेवा समिति ने गंगाशहर रोड पर पाईनेपल की छबील गई। समिति के विजय कुमार वर्मा ने बताया कि समिति की ओर से वर्ष 2010 से यह सेवा लगाई जा रही है। आज सुबह 10 बजे से पाइनेपल की सेवा शुरू की गई जो प्रभु इच्छा तक चलेगी। पीबीएम अस्पताल के सामने केले बांटे गए और शरबत पिलाया गया। कहीं गन्ने का जूस पिलाया जा रहा था, तो कहीं छाछ का वितरण किया गया।
बाइट—विजय कुमार वर्मा, सेवादार,भक्ति भाव सेवा समिति
