हॉस्पिटल में वकील की मौत पर बवाल, रावत समाज के लोग व वकील बैठे धरने पर..
अजमेर के प्राइवेट आर्यन हॉस्पिटल में वकील की मौत के मामला ने पकड़ा तूल, परिजन, ग्रामीण मोर्चरी के बाहर बैठे धरने पर, अस्पताल प्रबंधन पर लगाए कई गंभीर आरोप, दोषियों पर उचित कार्यवाही सहित मुआवजे की भी रखी मांग, ADM सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ DSP रुद्र प्रकाश शर्मा सहित भारी जाता पहुंचा मौके पर, ASP दुर्ग सिंह राजपुरोहित भी पहुंचे मौके पर कर रहे हैं समझाइए इसका प्रयास
