निर्जला ग्यारस के उपलक्ष पर एवं वाल्मीकि समाज की समाज सेविका स्वर्गीय श्रीमती संतोष देवी जावा की नवी पुण्यतिथि पर कैंसर पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में मरीजों को फल वितरण ,शरबत लस्सी वितरण की गई व गायों को गुड चारा खिलाया गया
आज दिनांक 17/6/2024 को निर्जला एकादशी एवं वाल्मीकि समाज की समाज सेविका स्वर्गीय श्रीमती संतोष देवी जावा जी की नवी पुण्यतिथि पर कैंसर पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में मरीजों को फल वितरण, शर्बत ,लस्सी ,ठंडा पानी, वितरण किया गया व गायों को गुड चारा खिलाया गया यह जानकारी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जावा ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती संतोष देवी जावा जी सदैव वृद्ध लोगों को तीर्थ यात्रा अनेक पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी इस पुनीत कार्य में समाज के युवा ताराचंद जावा, सुभाष बारासा, मोहन जावा, जीतू घारु, सुमित जावा, सुरेश हटवाल, रोहित बारासा, तेजप्रकाश चांगरा, चंदन सिंह पडिहार, नीतेश जावा, आदि काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के युवा सम्मिलित हुए
