बीकानेर
गर्मी के मौसम में लोगों पेयजल की समस्या के परेशान हो रहे है। जिसके कारण लोगों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिल रहा है। आज जैसलमेर रोड स्थित कृष्णा विहार के लोगों ने जिला कलेक्ट पर प्रदर्शन जलापूर्ति नहीं होने पर रोष जताया। ओमप्रकाश सेन की अगुवाई में किये गए प्रदर्शन में लोगो का कहना था कि कालोनी में वर्षों से जलापूर्ति की समस्या सामने आ रही है। इसको लेकर अनेक बार अधिकारियों को भी अवगत कराया। लेकिन अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है। हालत यह है कि पीने के लिए एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है।मजबूरन हजार ₹1500 देकर पानी के टैंकर से पेयजल आपूर्ति करवानी पड़ रही है। अगर 10 दिनों में प्रशासन ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया तो परिवार सहित कृष्णा विहार के लोग कलेक्ट्रेट पड़ाव डालेंगे।
