आरकेपुरम थाना क्षेत्र में राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने के तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार 2 निरूद्ध
कोटा
शहर की आरकेपुरम पुलिस ने थाना क्षेत्र में राहगीरों से मारपीट कर उनसे लूटपाट करने के 3 आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया है।साथ ही 2 नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। सीआई अजित बागडोलिया ने बताया कि 15 जून को रावतभाटा रोड़ पर फरियादी जयचंद सुबह सब्जी खरीदने स्कुटी से जा रहा था कि 6 बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर आए और उससे मारपीट की ओर 10 हजार 300 रुपये निकाल कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान किया तो अन्य लूट करने की घटनाएं सामने आई।पुलिस ने इस मामले में आरोपी रोहित नागर,प्रवीण महावर व अभिषेक मीणा को बापर्दा गिरफ्तार कर 2 नाबालिग को निरूद्ध किया है।पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाइट अजित बागडोलिया सीआई थाना आरकेपुरम
राहगीरों से मारपीट व लूटपाट के तीन आरोपियों को बापर्दा किया गिरफ्तार दो को किया निरुद्ध देखें वीडियो
