बीकानेर। एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित खेलों के महाकुंभ खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर का आज समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व विशिष्ट अतिथि आईजी ओमप्रकाश ने दस खेलों में विजेता व उपविजेता रहे खिलाडिय़ों को नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया,भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त ने खेलों को आज की जरूरत बताते हुए युवा पीढ़ी को इसमें अधिकाधिक भागीदारी निभाने पर धन्यवाद दिया। वहीं आईजी ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में ऐसे आयोजन कारगार सिद्व होंगे। एनएलजेसीएफ की डायरेक्टर पूजा आचार्य ने पांच दिनों तक आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। सभी का आभार अनिल जोशी ने जताया।
