बीकानेर। चौखूंटी फाटक पुलिया के नीचे रेल लाइनों के पास टूटी दीवारों को बंद करवाने से आक्रोशित लोगों आज पुलिए के उपर जाम लगाकर इसे रोकने की मांग की। मोहल्लेवासियों का कहना है कि रेलवे की ओर से रेल लाइन के दोनों ओर बनी दीवार को बंद किया जा रहा है। जो ठीक नहीं है। इस क्षेत्र में अनेक श्मसान स्थल बने है। जहां शहर के अनेक समाज के लोग शव का दाह संस्कार करने आते है। उन्हें लंबा रास्ता तय कर इस गर्मी में गुजरना पड़ता है। अगर यहां रेल लाइन की दीवारें पूर्व की भांति खुली छोड़ी जाएं तो शव ले जाने में परेशान नहीं होगी। साथ ही यहां से निकलने वाले पैदल राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों के लिये भी राहत मिलेगी। आक्रोशित लोगों ने विरोध स्वरूप लकडिय़ां जलाकर रोष जताया। सूचना के बाद कोटगेट व नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की। परन्तु वे नहीं माने।
