पाली
शहर के मस्तान बाबा के पीछे बांडी नदी ने मवेशियों के कटे सिर,मांस मिलने से हिंदू संगठनों में फैला आक्रोश। लोगो ने मस्तान बाबा क्षेत्र में लगाया जाम । पुलिस जा भारी जाफता तैनात। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद ।लोगो से पुलिस समझाइश का कर रही प्रयास। जांच के बाद खुलासा करने की बात की मांस किन जानवरो का था। फिलहाल माहोल तनावपूर्ण । विशेष समुदाय का है पूरा क्षेत्र
