आज NSUI बीकानेर ने NEET परीक्षाओं में हुई धांधली के विरोध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सांकेतिक शव यात्रा निकालकर किया विरोध*
आज छात्र संगठन NSUI द्वारा राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में मोदी सरकार में पेपर लीक के मामले आए दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। NTA की निगरानी में आयोजित कराए गए पहले NEETExam और अब UGCNET का पेपर लीक हो गया है। आखिर मोदी सरकार की क्या मजबूरी है कि सरकार NTA को बैन नहीं कर रही है? क्या यहाँ भी चंदा दो धंधा लो स्कीम चल रहा है?
आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की सांकेतिक शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज करवाया
छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा ने कहा कि केंद्र की सरकार NEET के छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है NSUI के साथी NEET के अभ्याथियों के साथ है जब तक NEET के अभ्यार्थियों को न्याय नहीं मिल जाता है उनकी लड़ाई हम मज़बूती से लड़ते रहेंगे
हमारी मांग है कि इस पूरे प्रकरण में CBI की निगरानी में जांच कर सभी दोषियों को सजा दी जाए और NTA जैसी संस्था को बैन किया जाए व NEET की परीक्षा को रद्द कर वापस करवाया जाए
जिसमे जीतू भादु,राजेश गेधर,गौरव,राकेश चंगरा,लक्की चौधरी,करण गहलोत,दीपक गहलोत,जितेंद्र तिवारी,दीपक कुमावत,प्रकाश गहलोत,दर्शन सारस्वत,वीजेश जाखड़,पंकज कसवां,संदीप कलवा,जय महिया,विजयपाल गोदारा,कुलदीप राहड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *