राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का परचम
पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड द्वारा रविवार 12 मई 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) में कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम दिया। जिसमें संस्थान से कक्षा 12वीं की छात्रा भूमिका बजाज ने 180 अंको में से 166 अंक के साथ ऑल राजस्थान में 13वां स्थान प्राप्त किया है। इनके पिता मनोज कुमार बजाज शिक्षाविद व माता पदमा बजाज इंस्टीट्यूट में मैनेजमेेंट का कार्य करती है। इसी प्रकार वंशिका बारहठ ने 180 अंको में से 166 अंक के साथ 15वां स्थान प्राप्त किया है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में आर्या ने 164, प्रज्ञा पूनिया ने 164, दिव्यांशी प्रजापत ने 157, मयूख ओझा ने 156, अर्पित कुलरिया ने 156, दिव्यांशी अग्रवाल ने 153 और हेमान्या राठौड़ ने 151 अंक प्राप्त किये हैं।
कक्षा 10वीं की छात्रा यशस्वी गर्ग ने 180 अंको में से 166 अंक प्राप्त किए हैं। विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद और सिंथेसिस के गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी एवं एसटीएसई पैटर्न की टैस्ट सीरीज को दिया।
विदित रहे कि इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु 1250/- रू प्रतिमाह तथा स्नात्तक एवं स्नात्तकोतर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000/- रू प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *