#churu : प्रदर्शन कारियों पर चला पुलिस का डंडा,
एक समुदाय की बच्ची के अपहरण की शिकायत,
पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप,
धरना-प्रदर्शन के दौरान रोड़ जाम करने पर पुलिस आई एक्शन मोड में,
सीओ सिटी सुनील झाझड़िया, सीआई मुकुट बिहारी, ट्रेफिक इंचार्ज सुभाष कुमार ने हटवाया धरना,
विभिन्न लोगों के खिलाफ हो सकता हैं रोड़ जाम करने का मामला दर्ज,
एंकर : चूरू के निकटवर्ती गांव राणासर से एक समुदाय की बच्ची को अगवाह करने का मामला दर्ज करवाया गया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, कुछ देर तो धरना शांतिपूर्ण चला लेकिन बाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड को जाम कर दिया, ।
जिसके बाद पुलिस ने स्थितियां तनावपूर्ण होती देख, धरने पर बैठे लोगों को खदेड़ते हुए धरना उठवा दिया। साथ ही टेंट माइक में अन्य सामान जप्त कर लिया।
