कोटा जिले की नगर पालिका सांगोद का फायरमैन 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कोटा जिले के नगर पालिका सांगोद के फायर में देवेंद्र को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने कोटा इकाई में शिकायत दी थी जिसमें बताया था कि नगर पालिका सांगोद क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में उसने एलइडी वॉल लगाने का कार्य किया था। इसके बिलों का भुगतान बकाया था जिसे पास करवाने की आवाज में फायरमैन देवेंद्र स्वयं तथा अकाउंटेंट मुकेश के लिए ₹5000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन उनके नेतृत्व में किया गया इसके बाद पुलिस निरीक्षक देशराज द्वारा मय टीम उप अधीक्षक अनीश अहमद के साथ आरोपी देवेंद्र फायरमैन को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है
