1 करोड़9 लाख रूपये से अधिक कीमत की अवैध एमडीएमए के साथ उच्च क्वालिटी की एक पिस्टल,2 जिंदा कारतुस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार अरनोद थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी थाना अरनोद तथा डी०एस०टी० प्रतापगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर अरबाज पिता मीर बादशाह खान पठान मुसलमान निवासी देवल्दी थाना अरनोद के कब्जे से अवैध एमडीएएम 545 ग्राम तथा उच्च क्वालिटी की अवैध पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस जब्त कर अभियुक्त अरबाज को गिरफ्तार किया गया तथा दो आरोपी मौके से फरार हो गये। जब्त एमडीएमए की अनुमानित कीमत एक करोड़ 09 लाख रूपये से अधिक है। सुरेन्द्र सोंलकी पुनि थानाधिकारी थाना अरनोद को मुखबिर सूचना मिली की देवल्दी गांव से बाहर एक फार्म हाउस पर कोई व्यक्ति एमडीएमए बेच रहा है। मुखबीर की सुचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी मय जाप्ते के देवल्दी फॉर्म हाउस पर पहुंचे। जहा पर तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस जाप्ते द्वारा एक युवक को घेरा देकर पकड लिया तथा नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अरबाज खांन पठान निवासी देवल्दी बताया। पुलिस जाप्ते द्वारा भागने वालों का नाम पता पुछा तो उसने बताया की वह मेरे भाई सलमान खान पठान तथा शाहरूख खान है। पुलिस जाप्ते द्वारा उस युवक से भागने का कारण पुछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा उस युवक तथा फॉर्म हाउस की तलाशी ली गयी। दौरान तलाशी से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 545 ग्राम व उच्च क्वालिटी की पिस्टल मय जिंदा 2 कारतुस मिले। पुलिस द्वारा अवैध एमडीएमए तथा पिस्टल मय 2 जिंदा कारतुस को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना अरनोद पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत् दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान तेजकरण सिंह चारण थानाधिकारी कोतवाली प्रतापगढ़ द्वारा किया जा रहा है। मामलें में फरार अभियुक्तों की तलाश कर अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *