बीकानेर। एक जुलाई को मनाएं जाने वाले सीए डे के उपलक्ष में पिछले एक सप्ताह से चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज विभिन्न क्षेत्र में सेवाकार्य करने वाले सेवादारों का सम्मान किया गया। शिव वैली स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह में 26 सेवादारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसमें शहर में सफाई अभियान चलाने वाली संस्था ओवर फॉर नेशन,खिदमतगार खादिम सोसायटी,असहाय सेवा संस्थान,मारवाड़ जन सेवा समिति सहित अनेक संस्थाओं के 85 पदाधिकारियों का इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत बैद,सचिव अभय शर्मा,उपाध्यक्ष हेमन्त पूनिया, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा,सीआईसीएएसए अध्यक्ष राहुल पचीसिया,एज्युकेटिव मेम्बर अंकुश चोपड़ा ने सम्मान प्रदान किया। अध्यक्ष बैद ने बताया कि शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।