बीकानेर में आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत जिले के1,579 पल्स पोलियो बूथों पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन की दो बूंद खुराक पिलाई गई। जिले की समस्त अस्पतालों, चुनिंदा आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा सार्वजनिक परिसरों पर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है।
अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा एसडीएम जिला अस्पताल के बूथ पर किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में अब भी पोलियो केस है। पड़ौसी देश पाकिस्तान में अब भी पोलियो वायरस मौजूद हैं इसलिए बीकानेर जिले में अभियान को विशेष गंभीरता से संचालित करने की आवश्यकता है ताकि देश का सुरक्षा चक्र कोई न भेद पाए। जिले में 1579 बूथ, 63 ट्रांजिट टीम,116 मोबाइल टीम्स, 343 सुपरवाइजर व 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स की सहायता से 4,27,582 बच्चों को बाईवेलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।
बाइट- डॉ राजेश कुमार गुप्ता,सीएमएचओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *