प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बीकानेर भाजपा संभाग कार्यालय में सुना*
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 111 वां संस्करण को श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने भाजपा कार्यालय पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं। यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है, जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरजोर विरोध किया था। प्रधानमंत्री ने मां की महिमा को बताते हुए कहा कि मैं आपसे पूछूं कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे – “माँ” हम सबके जीवन में ‘माँ’ का दर्जा सबसे ऊँचा होता है। माँ हर दुख सहकर भी अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। हर माँ अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री माँ का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। प्रधानमंत्री ने ‘माँ’ के नाम पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ने के लिए आग्रह किया। मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी ‘माँ’ का सम्मान तो होगा ही होगा, धरती माँ की भी रक्षा होगी. हमें माँ के नाम पर पेड़ लगाने के अभियान को गति देनी हैं। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत भाजपा संभाग कार्यालय में पौधा लगाया।
इस दौरान भाजपा जिलामहमंत्री श्याम सुंदर चौधरी,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी,रजनीकांत सारस्वत,पूनम चंद,बजरंग,अशोक राजपुरोहित,कमल सैन,तेजिंद्र गिल,सुनील विश्नोई,रवि शंकर मारू,बहादुर विश्नोई,सुरेंद्र विश्नोई,ताराचंद प्रजापत,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *