बारां में पदस्थ महिला आरपीएस के पति डॉक्टर ओर उसके साथियों ने होटल में शराब पार्टी कर मचाया उत्पात, होटल में की तोड़फोड़, थाने में भी दिखाने लगे रौब, साथ में सिविल ड्रेस में आये महिला आईपीएस के गनमैन ने पत्रकार का मोबाइल छिन कर थाने में की अभद्रता, होटल संचालक सहित डॉक्टर ने एक दूसरे के खिलाफ दी रिपोर्ट मध्य रात्रि की है घटना
बारां शहर के कोटा रोड स्थित राज पैलेस होटल में शनिवार रात्रि को बारां जिले में तैनात एक महिला आरपीएस के पति डॉक्टर और उसके साथियों ने होटल में शराब पार्टी कि ओर होटल में उत्पाद मचाते हुए होटल संचालक के साथ मारपीट कर दी साथ ही होटल में तोड़फोड़ कर दी बाद में दोनों पार्टियों ने कोतवाली थाने पहुंच एक दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट व अभद्रता करने की रिपोर्ट दी है होटल संचालक मनोज अग्रवाल ने बताया कि होटल में डॉक्टरों ने मीटिंग रखी थी कुछ डॉक्टर मीटिंग के बाद चले गए वहीं एक महिला आईपीएस के पति डॉक्टर व अन्य चार-पांच डॉक्टर वहा शराब पार्टी करने लगे बाद में बेटर उनके पास गया तो उन्होंने उससे बियर की मांग की बेटर द्वारा मना करने पर डॉ शोभिक शर्मा व डॉ सुरेंद्र नागर सहित लेडी आरपीएस के पति डॉक्टर दीपक नागर आदि चार पांच जनों ने उनके साथ धक्का मुक्की मारपीट शुरू कर दी और होटल के कांच तोड़ दिए बाद में दोनों ही पार्टि रात्रि साढ़े 12:00 बजे करीब थाने पहुंची जहां डॉक्टरों ने होटल संचालक व उनके कर्मचारी के खिलाफ तो वही होटल संचालक ने दो नाम जद डॉक्टर सहित चार-पांच डॉक्टर के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी है वही सूचना पर वहा पहुंचे एक प्रमुख समाचार पत्र के पत्रकार द्वारा थाने पर कवरेज करने के दौरान वहां वहां विदाउट ड्रेस में पहुंचे महिला डीएसपी के गन मेन राजेश ने उसका मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की बाद में समाचार नहीं छापने का दबाव बनाकर मोबाइल वापस लौटाया।कोतवाली सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि रात्रि को होटल संचालक मनोज अग्रवाल और डॉक्टर साहब आए थे जिन्होंने अलग-अलग रिपोर्ट दी जिसमें एक दूसरे पर मारपीट और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं दोनों की तरफ से परिवार लिए गए दोनों ने आपस में चोट आना भी बतलाया है जिनका मेडिकल करवाया जाएगा आगे की कार्रवाई जारी है
