धौलपुर
चिलाचोंद टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग , बाइक सवार दो युवकों द्वारा टोल मैनेजर पर की गई फायरिंग , दो से तीन राउंड फायरिंग की बात आ रही सामने , सरमथुरा बाड़ी मार्ग पर चिलाचोंद टोल प्लाजा की हैं घटना
धौलपुर,सरमथुरा उपखंड के चिलाचोंद टोल प्लाजा पर देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमें बाइक सवार दो युवकों द्वारा टोल मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। गनीमत रही कि गोली मैनेजर को नहीं लगीं।और जमीन में धंस गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक सवार दो युवकों द्वारा टोल बूथ पर फायरिंग की जा रही है। और फायरिंग में 2 से 3 राउंड फायर होने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना टोल मैनेजर द्वारा आँगई थाना पुलिस को दी गई । जिस पर थाना प्रभारी राम अवतार मीना मय जाब्ता के घटना स्थल पर पहुंचे। और मामले की जांच पड़ताल की। वही टोल मैनेजर द्वारा फायरिंग की तहरीर आँगई थाना पुलिस को दे दी है। जिस पर आँगई पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
