बीकानेर। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आज प्रदेश स्तर पर प्री डी. एल.एड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 26 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित हो रही इस परीक्षा में बीकानेर में 77 केन्द्र बनाएं गये है। जहां 27 हजार 356 विद्यार्थी परीक्षा में पंजीकृत हुए है। गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी सुबह 11 से 12 बजे तक केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यार्थियों व उनके परिजनों की भीड़ देखने को मिली। वहीं पुलिस जाब्ता भी लगाया गया। परीक्षा के प्रश्न पत्र के चार पार्ट में हैं। इसमें 200 प्रश्न पूछे गये है। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का निर्धारित किया गया है। जिसमें मेंटल एबिलिटी ,जनरल नॉलेज ऑफ राजस्थान,लर्निंग एबिलिटी,इंग्लिश विषय,संस्कृत और हिंदी विषय से प्रश्न पूछे गये हैं।