निष्क्रय और अन्य दलों के साथ सांठगांठ वाले पदाधिकारियों की करेंगे छुट्टी और सक्रीय कार्यकर्ता को संगठन में देंगे मौका-पूसाराम गोदारा

बीकानेर,30 जून 2024 – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र आम चुनाव 2024 चुनाव की समीक्षा हेतु संगठनात्मक बैठक आज विश्नोई धर्मशाला में लोकसभा चुनाव प्रभारी पूसाराम गोदारा के सानिध्य में तथा जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में समपन्न हुई।
जिला संगठन महासचिव शहर नितिन वतस्स ने बताया कि पहले हमने शहर और देहात कांग्रेस कमेटी की संयुक्त समीक्षा बैठक की घोषणा की थी, परन्तु बाद में निर्णय किया गया कि शहर कांग्रेस की बैठक आगामी 02 जुलाई को रखी जाएगी।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया
इस अवसर पर अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने प्रभारी गोदारा का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा आगन्तुकों के स्वागत में भाषण देते हुए आज की मीटिंग का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मीटिंग में संगठनात्मक सक्रियता व निष्क्रियता का फीडबैक प्राप्त करने, जिला, ब्लॉक, मण्ड़ल स्तर पर सक्रिय एवं निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सक्रिय एवं सक्षम कार्यकर्ताओं का चयन कर उनकी भी सूची तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित का निर्देश देहात कांग्रेस कमेटी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त हुआ,उसी निर्देश की अनुपालना में यह मीटिंग आयोजित की गई।साथ ही लोकसभा चुनाव में कहां क्या कमी रही उस पर भी उपस्थित ब्लॉक, मण्डल अध्यक्षों से फीडबैक लिया जाएगा।
इस मीटिंग को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, डॉ राजेन्द्र मूँड इत्यादि ने यशपाल गहलोत आदि ने भी सम्बोधित किया।
लोकसभा चुनाव प्रभारी पूसाराम गोदारा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जो भी कमियां रही उन पर कार्यकर्ता स्वमंथन करें और आगामी लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी शुरू करें।बूथ प्रबन्धन और वोट डलवाने में हम किस जगह कमजोर रहे उस कमजोरी को दूर करने के लिए एकजुटता से कार्य करें।
गोदारा ने कहा कि निष्क्रय और अन्य दलों के साथ सांठगांठ वाले पदाधिकारियों की करेंगे छुट्टी और सक्रीय कार्यकर्ता को संगठन में देंगे मौका।इस प्रकार कांग्रेस संगठन में आमूलचूल परिवर्तन कर मजबूत करने का काम करेंगे।
आज की मीटिंग में लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी डॉ राजेंद्र मूँड, यशपाल गहलोत, केसरा राम गोदारा प्रधान प्रतिनिधि, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया प्रधान बीकानेर पंचायत समिति लालचंद आसोपा, मकबूल बलोच पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान शर्मिला पंचारिया, अरुण व्यास प्रवेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, सुखराम चौधरी, साजिद सुलेमानी,शर्मिला पंचारिया, सुखराम चौधरी, सुषमा बारूपाल, श्रीलाल व्यास,कमल कल्ला,जिला देहात कार्यकारिणी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष क्रमशः लक्ष्मण गोदारा पूनम चंद बाबू श्री कृष्ण गोदारा महिपाल सारस्वत आशु सारण सरवन बाबू बरकत अली अकरम श्रीराम भादू , पन्नालाल नायक, मुरली पन्नू ,अमरीक सिंह,गोविंद गोदारा,नारायण सिंह,मालचंद,अंबाराम, मांगीलाल सारण, शिशुपाल सिंह सुरेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह सोढा, सुभाष सवामी,हरिराम, भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए।मीटिंग समापन पर जनगणमन मार्शल प्रहलाद सिंह ने गाया, मंच संचालन श्रीकृष्ण गोदारा ने किया।
प्रहलाद सिंह मार्शल
जिला संगठन महासचिव एवं लोकसभा चुनाव संयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *