करौली अपहरण हुए युवक को बदमाशों के चंगुल से पुलिस ने तीन घंटे में छुड़ाया
करौली के हिंडौन से है जहाँ कोतवाली पुलिस ने अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है |एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में हिंडौन कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल सिंह के नेतृत्व में की गयी प्रभावी कार्रवाई |थाना प्रभारी हरलाल सिंह ने बताया की बयाना मोड़ से बदमाश एक युवक के साथ मारपीट कर जबरन उसे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में डालकर सूरौठ की औऱ लेगए सूचना पर थाना अधिकारी मय जाब्ता के साथ घटनास्थल पर मौक़े पर पहुंचे औऱ मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गयी इस दौरान पुलिस को देख आरोपी भागने लगे तभी पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा |आपको बता दें गिरफ्तार तीनों आरोपी सोनू अली,दाऊद अली औऱ महेंद्र कुमार के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है |पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है|
