ब्लाईंड मर्डर का खुलासा, महिला सहित दो प्रेमी गिरफ्तार
अलवर
शेखपुर थाना पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 28 जून को दौराने गश्त सूचना मिली कि रामबास झोपडी कट से थोडा आगे सडक़ के किनारे एक व्यक्ति की लाश पडी हुई है, सूचना मिलते रामबास झोपडी को जाने वाले कट से तिजारा की तरफ थोडा आगे पहुंचा तो सडक़ के किनारे पर तारबंदी के पास एक व्यक्ति की लाश लहुलुहान हालात में पड़ी हुई थी, जिसकी गर्दन पर गम्भीर चोट का निशान था, उसका काफी खून बह चुका था व घटनास्थल पर पडी एक नम्बर प्लेट जिस पर एक नम्बर प्लेट की क्लिप मौके पर पड़ी हुई मिली, जिस पर खुन लगा हुआ था तथा घटनास्थल के करीब 10 फुट दुर एक सफेद रंग का पतला तौलिया जिस पर खून लगा हुआ था व घटनास्थल से करीब 30 फुट दुर सडक़ की तारबंदी के बाहर खेत में एक काले रंग का हेलमेट पड़ा हुआ मिला, जिसके उपर खुन लगा हुआ था मौके से हमराही जाप्ता के रवाना होकर तिजारा से भिवाडी की ओर जाने वाली सडक़ पर सैनी कृषि फार्म हाउस के सामने पहुंचा, जहाँ पर एक स्कूटी बिना नम्बरी एक्टिवा रगं महरुम खड़ी मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुये मन थानाधिकारी पुलिस थाना शेखपुर अहीर मय टीम ने उक्त स्कुटी एक्टीवा मदद से वाहन मालिक का पता लगाया जाकर अज्ञात मृतक की पहचान इन्द्रपाल पुत्र कृष्ण कुमार जाट (32),निवासी हंजीरी थाना चौपटा जिला सिरसा हरियाणा के रूप में हुई तत्पश्चात मृतक के निवास स्थान आनन्दा ग्रीन सोसाईटी बनबीरपुर थाना खुशखेडा पहुँचकर आस पडौसियान से मृतक व मृतक की पत्नी व मुलजिमानों के बारे में पूूछताछ की गई, मृतक के मोबाईल नम्बर पर आने वाले अंतिम कॉल नम्बर वाले व्यक्ति कुलदीप पुत्र महेन्द्र, निवासी भाभलपुर पोस्ट ऑफिस बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरिायाणा हाल किरायेदार आनन्दा ग्रीनसोसायटी बनबीरपुर थाना खुशखेडा की तलाश की गई तो उक्त व्यक्ति व उसका साथी बालकान्त पुत्र कृष्णकान्त शर्मा, निवासी 126 डी-1 लगेर हाउस प्रशान्ति नगर हैदराबाद (अध्रप्रदेश) हाल किरायेदार आनन्दा ग्रीन सोसायटी बनबीरपुर थाना खुशखेडा व मृतक की पत्नी शशि का वक्त घटना के बाद फरार होना पाया गया। ततपश्चात तीनों मुलजिमान कुलदीप, बालकान्त व मृतक की पत्नी शशि को तलाश कर दस्तयाब किया। जाकर प्रकरणहाजा मे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया । तीनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पत्नी शशि से बालकान्त व कुलदीप के अवैध संबंध थे, जिसके चलते तीनों ने अवैध संबंधों में बाधा बने पड़े इन्द्रपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई व घटना से 15 दिन पहले मृतक की पत्नी शशि को चुपचाप खुशखेडा ईलाके में एक कमरा दिला दिया। मृतक ने यह समझा कि उसकी पत्नी उसे छोड कर कहीं चली गई है, इसके बाद बालकान्त व कुलदीप ने पूर्व से बनाई गई योजना के तहत 28 जून को यह झांसा दिया कि तिजारा में एक बाबा है जो तेरी पत्नी का पता बता देंगे, इस योजना के तहत उसी दिन रात्री के समय बालकान्त व कुलदीप मृतक को साथ में लेकर किसी बाबा के पास तिजारा के लिए मृतक की स्कूटी पर रवाना हुये तथा रात्री का समय होने पर रामबास झोपडी कट के पास सडक़ के किनारे मृतक इन्द्रपाल की उक्त दोनों व्यक्तियों ने धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर फरार हो गये। प्रकरण हाजा में हत्या में शामिल तीन मुलिमानों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे अनुसधांन जारी है।
