एटीएम काटकर लाखो की लूट। मंडावा में रघुनाथ जी के मंदिर के पास एटीएम में लूट, एटीएम को कटर से काट कर लूटे रुपए झुंझुनू जिले के मंडावा थाना इलाके के रघुनाथ जी के मंदिर के पास एसबीआई बैंक के एटीएम में लाखों की लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। एटीएम में लूट की वारदात देर रात की बताई जा रही है। वारदात के दौरान चोरों ने पहले बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा। उसमें रखे लाखो रुपए लूट कर फरार हो गए। इस दौरान शातिर चोरों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को डेमेज कर दिया। ताकि सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद नही हो सके। पुलिस के अनुसार आज अल सुबह मंडावा थाना की गस्ती गाड़ी गस्त कर रही थी तो उन्हे एटीएम से धुआं आता दिखा जिसके बाद गस्ती गाड़ी ने थाने पर सूचना दी की एटीएम मशीन भी खुली पड़ी है। पुलिस ने बैंक मैनेजर को मामले की जानकारी दी। थाना इलाके में एटीएम में चोरी की बड़ी वारदात की जानकारी के बाद मंडावा थानाधिकारी रामपाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का बारीकी से अध्ययन शुरू कर दिया। थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बैंक मैनेजर व बैंक कर्मियों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। लुटेरों की तलाश के लिये टीम का गठन थानाधिकारी रामपाल मीणा ने थाने की अलग अलग टीमों को एटीएम के आसपास के होटलों और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए रवाना कर दिया है। वहीं, पूरे इलाके में पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी की है। क्रेटा गाड़ी में आए थे लुटेरे मडावा में एसबीआई के एटीएम को लूटने के लिए आरोपी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए थे 4 से 5 आरोपी बताए जा रहे हैं घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है