राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के बाहर का अखाड़ा नृसिंहद्वारा रघुनाथ मंदिर के महंत पर एक युवक ने हमला कर दिया , महंत से युवा के हातपाई करने लग गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । घटना 29 जून की सुबह का है। मंदिर के महंत रामदास ने बताया कि एक युवक मंदिर पर आता है और दर्शन के बाद भगवान के चढ़ाए हुए पैसे को चुराने लगता है । जिसका महंत विरोध करता है जिस पर युवक महंत को पीटने लगता है । वहां मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु बीच बचाव करते हैं लेकिन युवक महंत रामदास के साथ के साथ मारपीट कर उसके गला दबाने की कोशिश भी करता है ।
घटना की सूचना आमेट थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को मंदिर से लेकर रवाना हो जाती है । कुछ दुरी पर लेजाकर छोड़ दिया । वहीं आमेट थाना पुलिस को कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और इस तरह के हरकत करता रहता
महंत से मारपीट का पूरा मामला आज उजागर हुआ जब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवक महंत के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर फिलहाल आमेट थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है ।
