पर्स छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को अर्धनग्न कर पीटा
बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े की वारदात
अजमेर के अलवर गेट थाना के धोलाभाटा क्षेत्र की घटना
अजमेर। शिक्षिका का पर्स छीनकर और मंगल सूत्र तोड़कर भाग रहे दो बदमाशों को क्षेत्रवासियों ने पकड़ा और उन्हें अर्धनग्न कर पीटा। उसके बाद पुलिस को किया सुपुर्द।
घटना अजमेर के अलवर गेट थाना के धोलाभाटा क्षेत्र की है जहां दो युवक ऐक्टिवा पर सवार होकर आये और घर जा रही शिक्षिका के हाथ से पर्स छीनने के बाद उसके गले से मंगल सूत्र भी तोड़ लिया। अचानक हुई इस वारदात से शिक्षिका घबरा कर बेहोश हो गई। इस घटना को देख रह चलते और स्थानीय लोगों ने वारदात कर ऐक्टिवा पर सवार होकर भाग रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया और उन्हें अर्धनग्न कर पिटाई कर दी। कुछ देर बाद पुलिस मोके पर पहुंची उन्होंने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले कर ऐक्टिवा कब्जे में ले ली पुलिस आरोपीओं से पूछताछ कर रही है साथ ही कुछ लोगों ने शिक्षिका को बेहोशी की हालत में पहुंचाया अस्पताल जहाँ उसका उपचार जारी है।
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की दोनों युवक नशे में थे और युवकों ने ऐक्टिवा के नंबर प्लेट को मोज़े से ढक रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके आरोपी युवक इतने बेखौफ थे की उन्होंने दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया।
