बीकानेर। दिन भर पड़ी गर्मी और तेज तपन के बाद देर शाम को आएं अंधड़ ने राहत प्रदान की। शाम को आसमान में धूल का बवंडर छा गया। देखते ही देखते पूरा आसमान धूल के गुब्बार में लिपट गया। तेज हवाओं के साथ आई आंधी ने घरों में धूल की परत बिछा दी। अंधड़ के बाद छिटपुट बारिश ने भी मौसम को सुहावना कर दिया। मौसम विभाग ने हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश की पहले ही चेतावनी दे रखी थी। जिसके बाद आज दिनभर उमस ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया। उमस के चलते एसी व कूलर भी फेल नजर आएं। वहीं शाम ढलते आंधी व बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज गर्मी के बीच बिजली कटौती ने कोढ में खाज का काम किया।