बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद में पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। जिसके चलते पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस पत्थरबाजी में पुलिस के दो जवानों के चोटें भी आई है। कोटगेट थाना पुलिस ने इस मामले में दो जनों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार महिला मंडल स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के सामने ही अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के लोगों की ओर से विरोध किया जाने लगा। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद निर्माण कि या जा रहा है। लेकिन मोहल्ले वाले मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने निर्माणाधीन दीवार को तोडऩा शुरू कर दिया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस जाब्ते को बुलाया। भारी पुलिस जाब्ते के बीच निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया। इस बीच मोहल्ले के कुछ युवाओं व महिलाओं ने मौका देखकर पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। पत्थरबाजी की इस घटना में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए है। भीड़ को तीतर बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और आसपास की दुकानों व मकानों को बंद करवाया। फिलहाल मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।