अजमेर सोमवार देर रात वीडियो कोच बस में लगी आग
बस बनी आग का गोला
अजमेर सोमवार देर रात पालरा चौराहा के पास एक वीडियोकोच बस में बिजली के वायरों में शॉर्ट सर्किट से बस की पिछली सीट में आग लग गयी.
धीरे धीरे आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी। ड्राइवर-कंडक्टर ने बस से उतर कर खुद को बचाया। आग से बस की सीटें धू-धू कर जलने लगी। फायर ब्रिगेड दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
आदर्शनगर थाने के एएसआई भूरीसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुजरात नंबर की बस जीजे-06 ए जेड- 4449 सवारियों को लेने परबतपुरा चौराहे की तरफ जा रही थी।
पालरा चौराहा के पास बस में पीछे वाले हिस्से में आग लग गई।
धुएं से ड्राइवर-कंडक्टर ने खतरा भांप लिया और समय रहते बस रोक कर उतर गए।
देखते ही देखते हादसे बस जलकर खाक हो गयी.
बस में आग की खबर से हाइवे पर हड़कंप मच गया।
