नागौर जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र के भावंडा थाना क्षेत्र के चरड़ा गांव में तालाब में डूबने से एक मां व दो मासूम सहित तीन जनों की मौत हो गई है। घटना सोमवार देर रात
की बताई जा रही है। सूचना के बाद भावंडा हैंड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद मय टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को खींवसर मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद मूंडवा डिप्टी महावीर सिंह सहित खींवसर पहुंचे। डिप्टी ने बताया कि तालाब में डूबने से मां सहित दो मासूम बच्चियों की मौत हुई है। मृतका लीला पत्नी सुरेश,बालिका कनिका 4 वर्ष
कृष्णा 2 वर्ष की मौत हुई है।
तीनों के शवों को खींवसर ChC की मोर्चरी में लाया गया। रिपोर्ट के बाद शव का पीएम करने के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द
किया जाएगा। फिलहाल मामले की अनुसंधान की जा रही है।
