बीएसएनएल और एमटीएनएल पेंन्शनरों को 1 जनवरी 2017 से पेंशन रिवीजन की मांग को लेकर ज्वाइंट फोरम ऑफ बीएसएनएल एमटीएनएल पेशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कचहरी परिसर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी कर केंद्र सरकार की नीतियों का भी विरोध किया। जिला सचिव रशीद अहमद की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में पेंशनर्स ने रोष जताया कि लंबे समय से सेवानिवृत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दे रहे है। लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। इसको लेकर कैट में परिवाद भी दिया गया था। जिसमें भी सेवानिवृत कर्मचारी जीत गये। लेकिन उस फैसले को भी केन्द्र सरकार लागू नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *