ज्वैलर्स के साथ फिर हुई लूट,लाखों का सामान लूटा
,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक युवक के साथ लूट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे स्वर्णकार व्यापारी के साथ यह घटना होनी बताई जा रही है। यह व्यापारी सोने व चांदी का सामान लेकर जा रहा था। जिसके साथ दो जने उसका थैला छिनकर फरार हो गये। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी के बाद कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लूट में कितना सामान गया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ज्वैलर्स के पास करीब 90 लाख रूपये का सामान था। आईजी ओमप्रकाश ने घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
