अलवर
मारपीट के एक मामले में अलवर के लक्ष्मणगढ़ आने से जुड़े हेड कांस्टेबल मुरारी लाल सहित उसके दलाल को ACB द्वारा जहां 40000 की रिश्वत लेते हुए रविवार शाम की रफ्तार किया गया.
वही इस मामले में ACB भी हेड कांस्टेबल मुरारी लाल के घर की तलाशी करते हुए मामले से जुड़े अन्य तथ्यों को भी इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है.
गौरतलाप है कि लक्ष्मणगढ़ थाने से जुड़े हेड कांस्टेबल मुरारी लाल ने थाने में मारपीट के मामले मे दर्ज एक में FIR मे जांच के दौरान आरोपी पक्ष से जुड़े हसन से 6 लोगों के नाम मामले से निकाले जाने को लेकर एक लाख की डिमांड की थी.
वहीं ACB ने इस मामले मे रिश्वत मागे जाने शिकायत परिवादी दवारा दर्ज कराने जाने के बाद मामले मे सत्यापन कराते हुए आज 40000 की रिश्वत परिवादी से लक्ष्मणगढ़ स्थित एक सीमेंट की दुकान पर में लेते वक़्त हेड कॉन्स्टबल मुरारी लाल सहित उसके दलाल मंगल खा को गिरफ्तार किया है ! जिसकी जानकारी ACB कार्यवाही से जुड़े adsp महेन्द्र मीणा ने कुछ इस तरह दी !
