डीग।
जिला डीग बड़ी खबर-
अंतर्राष्ट्रीय बदमाश हुआ गिरफ्तार।
बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली।
असलम ऊफ्र अली जाति मेंव उम्र 30 साल निवासी रूध खोह जो की अंतर राज्य मोटरसाइकिल चोर है।
जो मथुरा क्षेत्र से रोजाना दो या तीन मोटरसाइकिल चुराता है।
सुबह मंगलवार को खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह मय जाप्ते के साथ बदमाश के घर दी दबिश। पुलिस को देख बदमाश ने फायर कर दिया। बचाव में पुलिस ने 5 राउंड फायर किए असलम के दोनों पैरों में रिवाल्वर से गोली लगी। आरोपी को इलाज के दौरान राजकीय चिकित्सालय डीग में कराया भर्ती।
रिपोर्टर पंकज शर्मा
