बीकानेर।राशन डीलरों का बकाया कमीशन देने सहित अनेक मांगो को लेकर राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के बैनर तले डिपो होल्डर्स ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 15 अगस्त से आमजन को फूड पैकेट वितरण की योजना शुरू की गई थी जिसका अक्टूबर तक का कमीशन बकाया पड़ा है।जिसे तुरन्त दिलवाया जावे।साथ ही इन्होंने ज्ञापन में राशन डीलर को प्रति माह तीस हजार,सहायक को आठ हजार मानदेय व दुकान किराया पांच हजार देने की गुहार लगाई हैं।
