नीट धांधली को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया। नीट परीक्षा एवं लाखों छात्रों के साथ हो रहे विश्वासघात को लेकर यूथ कांग्रेस राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज संभाग स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया गया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवर कूकना के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। हालांकि जिस ट्रेन को प्रदर्शनकारी रोकने के लिए आए थे, भारी पुलिस जाप्ते के कारण रोकने में असफल रहे। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन में घुसे वैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
