बीकानेर। बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक की हठधर्मिता नीति के विरोध में गुरूवार शाम को नार्थ वेस्टर्न एम्पाइज यूनियन के बैनर तले डीआरएम ऑफिस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानान्तरण नीति,दस प्रतिशत इन्टेक सहित अनेक मुद्दों पर डीआरएम के स्पष्ट रूख नहीं होने पर रोष जताया। मंडल मंत्री प्रमोद यादव की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में रेल कार्मिकों ने कहा कि यदि डीआरएम हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं देंगे तो ये प्रदर्शन हमेशा किये जाएंगे।
