बाड़मेर. जिले के शिव क्षेत्र गांव में दबंगों ने घर में घुस कर दलित परिवार पर धारदार हथियारों से हमला करने का वीडियो और हमले के बाद दूसरे दिन मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी घर से बेघर करने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं मामले को लेकर दोनो गुटों की तरह से क्रॉस मामले दर्ज करवाए गए है,घटना सामने के आने के बाद कई नेताओं ने इस मामले की निंदा करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
क्या है पूरी घटना
पूरी घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के सिवाना गांव में बीते 2 जुलाई की है प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान गांव में मतदान को लेकर लेकर दलित परिवार और दबंगों के बीच विवाद हुआ था उसी को लेकर बीती 2 जुलाई मंगलवार देर रात को अचानक से कुछ दबंग ट्रैक्टर लेकर दलित परिवार के घर में घुस गए और दलित परिवार की महिलाओं सहित पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है घटना को लेकर दलित परिवार को और से मामला दर्ज करवाया था जिसके शिव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ दबंगों द्वारा दलित परिवार को जान से मारने और घरों से बाहर निकालने की धमकी देते हुए नजर आ रहे है।
दोनों पक्षों की और से क्रॉस मामले दर्ज
बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने जानकारी देते हुए बताया की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिव थाना अधिकारी को मौके पर भेजा गया है विवाद लोकसभा चुनाव का बताया जा रहा है और गांव कुछ दलित परिवार सरकारी पर रह रहे है इसको लेकर भी विवाद सामने आ रहा है दोनों ही पक्षों की तरफ से क्रॉस मामले दर्ज करवाए गए हैं जिसपर पुलिस जांच कर रही है।
स्थानीय सांसद बायतु विधायक और दलित नेता उदाराम मेघवाल ने पोस्ट कर कार्यवाही की मांग की
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल बायतु विधायक हरीश चौधरी और दलित नेता उदाराम मेघवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दलित परिवार पर हुए हमले की निंदा करते हुए दलित परिवार पर हमले में सामिल आरोपियों जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
दबंगों द्वारा घर में घुसकर दलित परिवार पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल देखें वीडियो
