बीकानेर के रेलवे स्टेशन के सामने बने पेट्रोल पंप पर आज पेट्रोल में पानी होने की बात को लेकर हंगामा हो गया। बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल पंप के आगे इकट्ठा हो गए। एक युवक ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल में पानी मिला कर दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर हंगामा हुआ जबकि पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि इस तरह की कोई मिलावट नहीं की जा रही है। हालांकि युवक एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया जिसमें पानी भी साथ में दिखाई दे रहा था।
