बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में ‘‘कैरियर कम्पास: फाइन्डिंग योर डायरेक्शन’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन रखा गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता यूएसए के डॉयच बैंक के निदेशक पंकज ओझा रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमेन रामजी व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने ओझा का स्वागत किया।
मुख्य वक्ता पंकज ओझा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पोकन के साथ-साथ उनके कौशल एवं व्यक्तित्व विकास पर अधिक ध्यान देने की बात कही। उन्हांेने कहा कि वर्तमान में जहाँ रोज़गार के सीमित अवसर दिख रहे हैं वहीं कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं डिजिटल तकनीक के विस्तार ने चुनौतियाँ और भी बढ़ा दी हैं। इन परिस्थितियों में हमें नीतिगत बदलाव पर ध्यान देना होगा। रोज़गार के इच्छुक लोगों को उद्यमिता के अवसर प्रदान करने होंगे, ताकि वे औरों को भी रोज़गार दे सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के चेयरमेन रामजी व्यास ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए बताया कि महाविद्यालय के बड़े ही गौरव का क्षण है कि हमारे ही बीकानेर गंगाशहर के निवासी आज इतने बड़े पद पर होने के बाद भी इस सेमिनार के लिए मुख्य वक्ता के रूप में हमारे बीच मौजूद हैं।
