शहर की गंगाशहर थाना इलाके से करीब एक माह पूर्व लापता हुई नाबालिग बालिका का अब तक पता नहीं लगने से आक्रोशित परिजनों ने आज एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौपा। परिजनों का आरोप है कि बालिका के मामा के लड़के ने हीं उसका अपहरण किया है। जिसकी एफआईआर गंगाशहर थाने में दर्ज कराए 35 दिन हो गए।थाना पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अगर इस मामले में पुलिस गंभीरता नहीं दिखती है।तो आने वाले दिनों में एसपी कार्यालय पर प्रतिदिन प्रदर्शन का धरना दिया जाएगा।
