आपाधापी में कार ने मारी तीन बाइक को टक्कर, मौके से हुआ फरार, गनीमत रही नहीं हुआ क़ोई हताहत
सिरोही जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के तरतोली मोड पर तरतोली की ओर से मानपुर जा रही एक कार ने आपधापी में तीन बाइको को टक्कर मारी। यह पूरा घटनाक्रम तरतोली तिराहे की है जंहा लगे सीसीटीवी में भी यह हादसा कैद हुआ। कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासी और पार्षद रमेश वैष्णव ने बताया की साईबाबा के पास तरतोली मोड पर आए दिन हादसे हो रहे पर प्रशासन इस ओर क़ोई ध्यान नहीं दे रहा है पीडब्लूडी को इस तिराहे पर स्पीड ब्रेकर के लिए कई बार लिखा गया है पर अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसके चलते तेज़ गति से आने वाले वाहन से कई बार दुर्घटनाए हो रही है। गुरुवार शाम को भी तरतोली की ओर से आ रही एक कार ने तीन बाईक को टक्कर मारी जिससे बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही के हादसे में किसी प्रकार की अनहोनी और क़ोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। बीते लम्बे समय से इस तरीके से घटनाएं हो रही है। पर प्रशासन यंहा अब तक स्पीड ब्रेकर नहीं बना रहा है स्पीड ब्रेकर के अभाव में यंहा किसी बड़े हादसे की सम्भावना हर समय बनी रहती है।
