एंकर – बीकानेर के शोभासर क्षेत्र में आज निर्माणाधीन फेक्ट्री की दीवार गिरने से एक बच्चे सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई। तेज हवा के साथ आई बारिश से निर्माणाधीन फेक्ट्री की दीवार गिर गई वही छत पर लगा टीनशेड भी गिर गया। बताया जा रहा है कि बारिश से बचने कर लिए या लोग दीवार के पास बैठे थे तभी यह दीवार गिर गई। जिससे दो मजदूर और एक बच्चा इसके नीचे दब गए। मौके पर अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे,जिनमें भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुची को इन्हें पीबीएम अस्पताल भिजवाया। मृतको में एक महिला,एक पुरुष व बच्ची शामिल है यह सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे है जो इस फैक्ट्री में काम करने आए है। घटना के बस एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुची ओर एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
