मानसून की एंट्री के बाद बीकानेर में दो बार बारिश हो चुकी है लेकिन शुक्रवार दोपहर मानसून की असल एंट्री हुई। बादल इतने नीचे से गुजरने कि दूसरी-तीसरी मंजिल पर खड़े लोगों को बादल अपने पास से निकलते दिखे। सुबह से बादल एक बार हल्की बारिश कर चुके थे लेकिन दोपहर बाद हुई बारिश ने इस सीजन का रिकार्ड तोड़ दिया। शहर के कई तालाब भी लबालब हो गए। बीकानेर में मानसून की एंट्री वैसे तो तीन जुलाई को हो गई।लेकिन शुक्रवार दोपहर बादलों ने पूरे शहर पर राहत बरसाई। तेज हवा के बावजूद बारिश में कोई कमी नहीं आई। झमाझम बारिश के चलते निचले स्तर के मोहल्लों में पानी भर गया। गंगाशहर व भीनासर के अलावा पटेल नगर में कई मोहल्लों में पानी लबालब हो गया। उधर, गिन्नाणी एक बार फिर जलमग्न हो गई। सूरसागर में भी काफी पानी पहुंच गया है। हालांकि अब तक सूरसागर में पानी की जगह है।आने वाली दो-तीन बारिश ये लबालब हो सकता है। उधर, हर्षोलाव तालाब में भी काफी पहुंच गया है। हर्षोलाव में अब तक तीन से चार सीढियों तक पानी आ गया है।
