राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर
दौसा:– जिला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन…
अपराधिक मामलों को लेकर कर रही रोज नए खुलासे…
आज दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने हथियारों की नोक पर रात्रि में मोटरसाईकिल, जेवरात, नगदी व मोबाईल लूट करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश…
02 देशी कट्टे व 03 जिन्दा कारतूस सहित गैंग के 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अपराधियों ने दौसा सहित भरतपुर, जयपुर ग्रामीण में एक दर्जन से अधिक वारदातों दिया था अंजाम…
अपराधियों से लूट की गई 04 मोटरसाईकिल, 07 मोबाईल, जेवरात सहित मोटरसाईकिलों की नम्बर प्लेट की गई बरामद…
अपराधी वारदात क्षेत्र के आस-पास पढाई के नाम पर कमरा किराया लेकर देते थे वारदातों को अंजाम…
अपराधी थे कैश-काउन्टर/ई-मित्र आदि को लूटने की फिराक में…
मामले में थानाधिकारी कोतवाली दौसा के नेतृत्व में गैंग के खुलासे में साइबर सेल दौसा की रही अहम भूमिका…
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर अनिल कुमार टांक (IPS) व जिला पुलिस अधीक्षक दौसा रंजीता शर्मा (IPS) के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई….
चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों का खुलासा कर मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल (RPS), वृत्ताधिकारी वृत, रवि प्रकाश शर्मा (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली हीरालाल सैनी (पु.नि.), चन्द्रशेखर शर्मा उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी दौसा व प्रेमनारायण शर्मा प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा कार्रवाई को दिया गया अंजाम…
घटना का विवरण-

दिनांक 01.07.2024 को परिवादी संजय मय अपने पिता कैलाश निवासी गणेशपुरा दौसा ने रिपोर्ट प्रस्तुत की , दिनांक 30.06.2024 को मेरे दोस्त नरेन्द्र प्रजापत ने फोन कर बताया कि सोमनाथ चौराहे पर मोमोज खाने साथ साथ चलना है। समय करीब 7.30 pm पर प्रार्थी व उसका दोस्त नरेन्द्र मोटर साईकिल नं. आरजे 29 जीएस 0674 पर बैठकर सोमनाथ चौराहा पर चले गये, मोमोज खाकर सोमनाथ चौराहा अरूण मोटर्स के सामने मोटर साईकिल पर बैठे थे तो सूरजपुरा रोड की तरफ से दो अज्ञात लडके पैदल पैदल आये जिन्होने हमसे कहा कि शराब कहां मिलती है पूछा हमने सोमनाथ पर मिलना बताया तो एक को हमारे साथ मोटर साईकिल पर बैठा कर ले गये, हमारे पीछे उनके दो साथी भी आ गये फिर शराब लेकर गणेशपुरा रोड राजस्थान इंजिनियरिंग कॉलेज के पीछे झाडियों में लेकर चले गये जहां उन्होने हमारे मोबाईल, मोटर साईकिल, सोने की बाली, चांदी की चैन जबरन छीन कर ले गए । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही विवरण :-

दिनांक 30.06.2024 को थाना कोतवाली दौसा व दिनांक 02.07.2024 को थाना सदर दौसा में हाईवे पर इस प्रकार की मोटरसाईकिल, मोबाईल, जेवरात आदि लूट की गंभीर घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा द्वारा रवि प्रकाश शर्मा,वृत्ताधिकारी,वृत दौसा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली दौसा हीरालाल सैनी (पुलिस निरीक्षक), चन्द्रशेखर शर्मा (उप निरीक्षक) प्रभारी डीएसटी दौसा व प्रेमनारायण शर्मा प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में टीम का गठन कर वारदातों के खुलासे के निर्देश प्रदान किये गयें। टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये तकनीकी व परम्परागत संसाधनों का उपयोग करते हुए अभियुक्त 1. हेमराज पुत्र संजयसिंह जाति जाट 2. कृष्णकान्त पुत्र श्री नवलसिंह जाति जाट 3. सचिन पुत्र निरंजन 4. रवि जांगिड पुत्र रजनेश को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल, जेवरात, अवैध हथियार, मोबाईल बरामद करने में सफलता अर्जित की गई। जिनसे अवैध हथियारो व अन्य वारदातो के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।

अभियुक्तों के पास से बरामद सामग्री :-
1. दो देशी कट्टा 315 बोर
2. दो कारतूस 315 बोर व एक कारतूस 12 बोर
3. चार मोटर साईकिलें
4. सात मोबाईल एन्ड्रोयड
5. एक चांदी जैसी चैन
6. दो सोने जैसी बाली
7. लूटी गई मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट
संवाददाता :-हेमंत त्रिपाठी खबर फास्ट दौसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *